हमारे बारे में
ट्रस्ट के बारे में – प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट का नाम जैसे ही समाजसेवा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में लिया जाता है तो सभी लोग सिर्फ भव्य राजशाही सामूहिक विवाह को याद करते है ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. शरद यादव ट्रस्ट के माध्यम से विगत 3 वर्षों में 63 से ज्यादा शादियां राजशाही अंदाज में कर चुके हैं एवं 26 से ज्यादा बच्चे गोद लिए जा चुके हैं जिनके शिक्षा व अन्य खर्च ट्रस्ट के माध्यम से उठाए जाते हैं इसके साथ ही ट्रस्ट के माध्यम से शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा रोपण, ट्रस्ट व पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर के संयुक्त प्रयास से गरीब बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी का निर्वाहन आदि कई सामाजिक कार्य किया जा रहा है।
डा. शरद यादव जी कहते है जीवन में संस्कारों का बड़ा महत्व है। ऐसा ही एक संस्कार है समाजसेवा का भाव। निस्वार्थ भाव से यथासंभव जरूरतमंद की मदद और समाजसेवा करना हमारे संस्कारों की पहचान कराता है। समाजसेवा के लिए किसी पद की आवश्यकता नहीं रहती। यदि पद लिया हो तो उसका महत्व समझकर अपने दायित्व का निर्वहन करना ही सच्चे समाजसेवी का धर्म है।
हमारे साथ जुड़ें
आप जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए दान कर सकते हैं
सामूहिक विवाह
01
प्रथम सामूहिक विवाह
02
दूसरा सामूहिक विवाह
03
तीसरा सामूहिक विवाह
सामाजिक कार्य
फोटो गैलरी
वीडियो गैलरी
और देखें
दस्तावेज
आईएसओ
सीएसआर 01
12ए
80 जी
समाचार पत्रों में प्रकाशन


















































आगामी कार्यक्रम